Former Pakistan fast bowler Mohammad Asif reckons that the current bunch of Pakistan fast bowlers are older than what their age suggests. Asif, who last played for the national team back in 2010, stated that the bowlers, who are aged 17-18 years on paper are around 10 years older.
पाकिस्तान क्रिकेट और विवादों का चोली दमान का साथ रहा है, ऐसा कोई दिन नहीं बितता जब पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी कोई विवादस्पद खबर सामने नहीं आती, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने एक नया खुलासा कर बवाल मचा दिया है, आसिफ ने न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट और पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट सिस्टम पर ही सवाल उठा दिए है, पाकिस्तान क्रिेकट टीम के इस पूर्व तेज गेंदबाजों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज उम्र के मामले में काफी हेराफेरी करते हैं और अपनी असली उम्र को छुपाते हैं।
#MohammadAsif #Pakistanpacers #PCB